Wednesday, March 29, 2017

जीवन मे घटित घटना

जीवन मे घटित घटना के फल स्वरूप मैने ३३ वर्ष की आयु में आत्म साक्षात्कारः कर लिया था । मुझे अपने पिछले कुछ जन्म याद हैं । संसार मे दुख कयों है ? मानव जीवन के सत्यों को जान कर ही जीवन को सुखी बनाया जा सकता है ।
"सत्यों की खोज मेरे जीवन का लक्ष्य "ऐसी ही धारणा को ध्यान मे रख कर मैने
जन्म लिया ,इस के लिये मुझे कितनी ही कठिनाईयों का सामना क्यों न करना पड़े मै जान कर रहूँ गी और दुनियाँ को उस से अवगत कराऊं गी और हुआ भी ऐसा ही ! मेरे ट्वीट्स इस का प्रमाण हैं । मेरे जीवन का उद्देश्य समस्त संसार मे शांति स्थापित करना है,ईशवर के सत्य को जानना और धार्मिक उन्माद समाप्त करना ! मेरे इस पावन मिशन मे आप मेरा साथ दे ताकि अधिक से अधिक लोग
लाभान्वित हो सकें,शेयर करें ! गूगल मेरी वेब साइट को "गूगल गरांटस प्रो " के
तहत पब्लिसिटी दे रहा है वर्ल्ड वाईड ! मेरे विषय मे अधिक जानकारी मेरी वेब साइट www.ekonkarseries.org क्रमश