The mission of my organisation is to remove disparities among people by solving the mystery of God, abolish religious fanaticism and establish peace in the World !
The mission of my organisation is to remove disparities among people by
solving the mystery of God, abolish religious fanaticism and establish
peace in the World !
ईशवर में आस्था और विश्वास,मेडिकल साइंस से कहीं अधिक ऊपर है।
आज इंडिया टीवी पर कुटिया वाले बाबा के चमत्कारों के विषय में जानकर मेरा कहना है कि जब बाबा का विश्वास और रोगी की आस्था अपने चरम पर होगी तो राख में भी चमत्कारिक शक्ति आ जाती है सत्य
साईं बाबा भी ऐसे ही चमत्कार करते थे !क
" सत नाम श्री वारे गुरू " के प्रणेता गुरू नानक देव जी की ५५० वीं प्रकाश वर्ष जयंती के शुभ अवसर पर समस्त मानव जाति को असंख्य शुभ कामनायें ! उन के सबद और रचनायें पूरी दुनियाँ के लिये प्रेरणा स्रोत हैं !
बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में समस्त देश वासियों को अनेकों शुभ कामनायें ! उन का कहना था कि बच्चे भारत का भविष्य हैं अत:उन्हें अच्छी शिक्षा दीक्षा मिलनी अति आवशयक है !
आज इंडिया टी वी पर समाचारों से झात हुआ कि लखनऊ के पास एक गाँव मे पीपल का एक पेड़ तीन महीने पहले
भयंकर तूफ़ान मे गिर गया था अब अचानक उठ खड़ा हुआ, यह कोई दैविक चमत्कार है ! मै कहना है यह दैविक
चमत्कार न हो कर एक वैज्ञानिक बदलाव है जोकि धरती के नीचे रासायनिक परिवर्तन के कारण हुआ है यदि वे चाहें तो इसे सिद्ध भी कर सकते हैं !
अमावस में दीपों की माला, भगवान श्री राम के चौदह वर्ष के वनवास के लौटने पर ख़ुशियों का त्यौहार हम सब के लिये भी सुख समृद्धि , चैन अमन और ख़ुशियाँ ले कर आये ! ईशवर करे यह दीप माला समस्त संसार की दीप माला बन जाये