मेरी चौथी एल्बम बुललेशाह के ईश्वरीय प्रेम पर आधारित है उन्हों ने
परमात्मा को अपनी प्रेमिका माना और जीवन भर उन का गुणगान करते रहे ! उन का
मानना था कि यह प्रेम एक जन्म का न हो कर कई जन्मों का प्रति फल
है।सूफ़ीइजम एक आध्यात्मिक साधना है,उन्हों ने परमात्मा रूपी प्रेमिका को
अपनी पत्नी माना और उन की प्रशंसा मे नाचते गाते रहे ! उनकी सोच यह थी कि
संसार एक स्वप्न है और जीवन एक लम्बी जुदाई ! बुललेशाह का ईश्वरीय प्रेम
अलौकिक था, जहाँ आत्मा परमात्मा मे विलीन हो जाती है !
रांझा जोगीडा बन आया नी । इस रचना मे बुललेशाह कहते हैं कि परमात्मा रूपी
रांझा जोगी का रूप धारण कर के आया है जिस ने मेरे मन को मोह लिया है । इस मे उन्हों ने रांझा की सुंदरता का वर्णन किया है ! क्रमश !
रांझा जोगीडा बन आया नी । इस रचना मे बुललेशाह कहते हैं कि परमात्मा रूपी
रांझा जोगी का रूप धारण कर के आया है जिस ने मेरे मन को मोह लिया है । इस मे उन्हों ने रांझा की सुंदरता का वर्णन किया है ! क्रमश !