अहिंसा,प्रेम और शांति ! आज के युग की मांग है । विज्ञान की इतनी उन्नति होने पर भी हम जीवन के उस सत्य को नही समझ पाये तो यह हमारा दुर्भाग्य है ! भागवत गीता का संदेश "वह समय तो कभी था ही नहीं,जब मै नहीं था ,तुम नहीं थे और यह सारे लोग नहीं थे ! हम थे भी ,हैं भी ,और होगे भी !" यह परम सत्य है
इस सत्य को जानते और समझते हुये हम कयों न इस दुनियाँ को इतना सुंदर बना लें यहाँ बार बार जन्म लेने को मन करे !
इस सत्य को जानते और समझते हुये हम कयों न इस दुनियाँ को इतना सुंदर बना लें यहाँ बार बार जन्म लेने को मन करे !
No comments:
Post a Comment